Premanand Ji Maharaj Biography: वो संत जिनको भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग मानते हैं। उनकी सादगी और भक्तों के लिए प्रेम के भी चर्चे होते हैं। क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) हों, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हों या सिंगर बी प्राक (B Praak), सभी उनके अनन्य भक्त हैं। इन संत का नाम है, प्रेमानंद जी महाराज। प्रेमानंद जी राधा रानी के अनन्य भक्त हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं प्रेमानंद जी महाराज (Premanand ji Maharaj) के जीवन से जुड़ी रोचक और रहस्यमयी बातें…
प्रेमानंद महाराज जी का जन्म यूपी के कानपुर महानगर के सरसोल ब्लॉक के अखरी गांव में एक गांव में ब्राह्मण परिवार में हुआ था। बचपन में उनका नाम अनिरुद्ध कुमार पांडेय था। पिता और दादा भी धर्म में आस्था रखते थे। मां भी धर्म परायण महिला थी। पांडेय दंपती साधु-संतों की सेवा करते थे।
राधा रानी की उपासना की शुरू
परिवार के धार्मिक स्वभाव का असर प्रेमानंद पर कुछ ऐसा पड़ा कि उन्होंने ने आधात्यम का रास्ता चुन लिया। शुरूआती दौर में महाराज जी शिव के उपासक रहे। कई सतसंगों में उन्होंने खुद बताया है कि इसके बाद उन्होंने राधा रानी की उपासना शुरू की।
ऐसा माना जाता है कि भोलेनाथ की प्रेरणा पाकर ही प्रेमानंद जी वृंदावन पहुंचे और राधा रानी के उपासना में जुट गए. इनके गुरु का नाम गौरंगी शरण जी महाराज है।
प्रेमानंद जी महाराज के सतसंग सुनने के लिए दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं।उनके दरबार में पहुंचने वाला कोई वीआईपी हो या सामान्य भक्त, सभी के लिए एक जैसे ही नियम हैं।