केटीएम 390 एडवेंचर में राइडर लुक में नजर आए राहुल गांधी, सोशल मीडिया में वायरल हुए फोटोज
दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राहुल गांधी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। अक्सर उन्हें जनता के बीच में आसानी से देखा जा सकता है। युवाओं के साथ भी अक्सर संवाद करते राहुल गांधी नजर आ जाते हैं। इन दिनों पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए राहुल गांधी बाइक से लद्दाख पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में कांग्रेस नेता केटीएम 390 एडवेंचर की सवारी करते दिख रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी आज अपनी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने के साथ-साथ लद्दाख के युवाओं से भी मुलाकात करेंगे।
शनिवार सुबह राहुल गांधी राइडर लुक में दिखे और पैंगोंग त्सो लेक के लिए रवाना हुए। राहुल के इस एडवेंचर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए हैं। इसे बड़ी संख्या में लोग पसंद भी कर रहे हैं।
राहुल गांधी लेह में अपने पिता राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि 20 अगस्त 1944 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म हुआ था। कांग्रेस इसे सद्भावना दिवस के रूप में भी मानाती है।
राहुल गांधी ने इंटाग्राम अपने फोटो शेयर करते हुए लिखा, पैंगोंग झील के रास्ते में.. जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैं। बताया जा रहा है कि यहां राहुल अपने पिता काे भी श्रद्धांजलि देंगे।