समूह ग के 1,778 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, एलटी के 1544 और स्केलर के 200 पदों पर होने जा रही भर्ती
देहरादून : प्रदेश के विभिन्न विभागों में नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडलों में सहायक अध्यापक (एलटी) के 1544 पदों, वन विकास निगम में स्केलर के 200 व वाहन चालक के 34 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया कि समूह ग के इन 1,778 पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर आनलाइन आवेदन भर सकते है। एलटी के रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी करने को लेकर बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार लंबे समय से मांग कर रहे थे। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले रिक्त पदों के लिए आवेदन जारी प्रक्रिया की घोषणा होने से बेरोजगारों को बड़ी राहत मिली है।
आयोग ने शुक्रवार को वन विकास निगम में स्केलर के 200 पदों के लिए 18 मार्च से आनलाइन आवेदन शुरू किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि आठ अप्रैल 2024 निर्धारित है। इसके अलावा राज्य संपत्ति विभाग में वाहन चालक के 31, राजभवन सचिवालय में दो और प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की के लिए एक पद पर इच्छुक अभ्यर्थियों को 19 मार्च से आनलाइन आवेदन करने होंगे। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नौ अप्रैल तक निर्धारित है।
प्रवेश जून 2024 में प्रस्तावित है। साथ ही कुमाऊं मंडल में सहायक अध्यक्ष (एलटी) के 758 पद और गढ़वाल मंडल के 786 पदों के लिए अभ्यर्थी 22 मार्च से आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 तक निर्धारित है। अभ्यर्थी 16 से 18 अप्रैल के बीच आवेदनों में किसी भी प्रकार की त्रुटि में सुधार कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा जुलाई 2024 में प्रस्तावित है।
आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया ने बताया कि सभी पदों के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण व्यवस्था को विस्तार से आयोग की साइट पर डाला गया है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी पहले नियमों का भली-भांति अध्ययन करें और उसके बाद ही आवेदन करें। आनलाइन आवेदन में जो दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें आवेदन के साथ अपलोड करना होगा।