Blog

रीमा की उम्र 30 साल है, 10 हजार रुपये महीने बचाती हैं… 10 से 30 साल तक SIP से कितने पैसे मिलेंगे

दिल्ली: रीमा एक प्राइवेट कंपनी में जॉब (Private Job) करती हैं, उनकी उम्र करीब 30 साल है. रीमा फिलहाल सभी खर्चे काटकर 10 हजार रुपये महीने बचा लेती हैं. बचत की राशि (Saving Amount) उनके बैंक अकाउंट (Bank Account) में जमा है. रीमा जानना चाहती हैं कि कहां इस पैसे को निवेश करें, ताकि फ्यूचर में बेहतर रिटर्न मिले. अच्छी बात ये है कि रीमा हर महीने 10 हजार रुपये लंबी अवधि तक सेविंग करना चाहती हैं, यानी निवेश को लेकर लॉन्ग टर्म का नजरिया है.

रीमा का सवाल है कि 10 हजार रुपये महीने 10 साल से लेकर 30 साल तक निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा? क्या इस राशि को रिटायरमेंट प्लान के तौर पर देख सकते हैं? वित्तीय हिसाब से रीमा को बचत की राशि को सेविंग अकाउंट (Saving Account) में जमा रखने से कोई मोटा ब्याज नहीं मिलने वाला है. उन्हें इस पैसे को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP करनी चाहिए. क्योंकि अभी उनकी उम्र 30 साल है, और वो लंबी अवधि तक निवेश के लिए तैयार है।

अब म्यूचुअल फंड की गणित से समझते हैं कि 10,000 रुपये महीने की SIP पर कितना मोटा पैसा बनेगा. अगर रीमा मंथली 10 हजार रुपये SIP करती हैं तो SIP Calculator के अनुसार 10 साल में 12% रिटर्न के हिसाब से उन्हें कुल 23,23,391 रुपये मिलेंगे. जबकि 15% सालाना ब्याज के हिसाब कुल 27,86,573 रुपये मिलेंगे. इस दौरान 10 साल में रीमा कुल 12 लाख रुपये निवेश करेंगी।

लेकिन जैसे निवेश का वक्त बढ़ता है, तो रिटर्न भी चौंका देता है. 20 साल तक 10 हजार रुपये महीने SIP करने पर 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से ही रीमा करोड़पति बन जाएंगी, उन्हें कुल 99,91,479 रुपये (करीब 1 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं अगर रिटर्न 15 फीसदी के हिसाब से मिलता है तो फिर 20 साल में 1,51,59,550 रुपये मिलेंगे. रीमा को 20 साल में 10 हजार रुपये के हिसाब से कुल 24 लाख रुपये जमा करने होंगे. रीमा इस राशि का इस्तेमाल घर खरीदने समेत दूसरे खर्चों पर कर सकती हैं।

30 में जोरदार रिटर्न

अब आखिर में 30 साल का आंकड़ा देखते हैं. अगर रीमा अगले 30 साल तक बिना रुके मंथली 10 हजार रुपये की SIP करती हैं, तो 12 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से उन्हें कुल 3,52,99,138 रुपये (साढ़े 3 करोड़) मिलेंगे. अब 15 फीसदी के हिसाब से 30 साल तक 10 हजार के निवेश पर कुल 7,00,98,206 रुपये (7 करोड़ रुपये) मिलेंगे. यानी जब रीमा की उम्र 60 साल होगी तो उनके पास 7 करोड़ रुपये से ज्यादा होंगे।

अब रीमा ही नहीं, दूसरे लोग भी SIP की पावर को समझ सकते हैं. सिर्फ 10 हजार महीने की SIP पर 30 साल के बाद रीमा के पास 7 करोड़ रुपये होंगे. इसे वो रिटायरमेंट फंड के तौर इस्तेमाल कर सकती हैं. साथ ही अगर घर-गाड़ी खरीदने का प्लान है तो वो भी संभव हो सकता है. वैसे वित्तीय जानकार कहते हैं कि अगर कोई 10 हजार महीने बचाता है तो उसे बचत की राशि में सालाना 10 फीसदी का इजाफा करना चाहिए. क्योंकि आमदमी भी साल-दर-साल बढ़ती है।

10 फीसदी सालाना निवेश बढ़ाने पर ये गणित

इस हिसाब अगर रीमा निवेश की शुरुआत 10 हजार रुपये महीने से, और उसमें सालाना 10 फीसदी का इजाफा करती हैं, तो 30 साल में कुल 15,02,22,698 रुपये (15 करोड़ रुपये से ज्यादा) मिलेंगे. ये 15 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब कैलकुलेट किया गया है. ऐसे में हर किसी को कमाई की शुरुआत से ही SIP के बारे में सोचना चाहिए. छोटे-छोटे निवेश से भी SIP के जरिये मोटा फंड जुटाया जा सकता है।

(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button