रुड़की: मंगलौर में कबूतर के विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर मारने का मामला सामने आया है मोहम्मदपुर जट गांव में ग्रामीण रमेश की मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपित अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रमेश रंगाई-पुताई करने के अलावा कबूतर को भी पालने का शौक रखता था।
आरोप है कि अंकित ने रमेश के कई कबूतर मार दिए थे। इससे दोनों के बीच अक्सर विवाद रहता था। आरोप है कि इस कारण रमेश ने कई बार अंकित को गाली दी थी। इस बात को लेकर कई दिन से दोनों के बीच में विवाद चल रहा था। रमेश ने अंकित को जान से मारने की धमकी दी।
जिसके बाद अंकित ने उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए चादर में लपेटकर गंदे नाले में फेंक दिया। इस संबंध में एसएसपी ने मंगलौर कोतवाली में पत्रकार वार्ता कर हत्याकांड के संबंध में जानकारी। आरोपित भी मोहम्मदपुर गांव का रहने वाला है।