Roorkee: कुत्ते को डंडा दिखाने पर पड़ोसी भिड़े, हंगामा, गंगनहर कोतवाली पहुंचा मामला
रुड़की: सुबह टहलने निकले व्यक्ति को पड़ोसी के कुत्ते ने दौड़ा दिया। डर के मारे व्यक्ति ने अपने बचाव में सड़क किनारे पड़ा डंडा उठा लिया। कुत्ते को डंडा दिखाने पर उसका मालिक भड़क उठा। दोनों पड़ोसियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई।
बात इतनी बढ़ गई कि मामला कोतवाली पहुंच गया। वहां भी खूब हंगामा हुआ। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दे दी। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर उनके बीच सुलह कराई, तब जाकर मामला शांत हुआ।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की प्रीत विहार कालोनी में रहने वाले ओमवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि वह रविवार सुबह टहलने निकले थे। रास्ते में उनका पड़़ोसी अपने कुत्ते को घुमा रहा था। जैसे ही वह नजदीक पहुंचे तो कुत्ता उनकी तरफ झपटा और काटने का प्रयास किया। वह पीछे हटे तो कुत्ता भी भौंकते हुए उनकी तरफ आने लगा। यह देखकर ओमवीर ने खुद को बचाने के लिए पास में पड़ा एक डंडा उठा लिया और कुत्ते को डराने का प्रयास किया।
इस पर कुत्ते के मालिक ने विरोध किया और जातिसूचक शब्द कहें। ओमवीर ने कुत्ते को संभालने की बात कही तो विवाद शुरू हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने तहरीर मिलने पर कुत्ते के मालिक को कोतवाली बुलाया। इसके बाद दोनों पक्षों में सुलह करवा दी गई।