उत्तराखंड

scholarship: स्कालरशिप के जरिये आप पूरी कर सकते हैं उच्च शिक्षा, ये हैं बढ़िया विकल्प, देर न करें

नमस्कार लाइव आज आपको बताएगा कुछ ऐसी स्कॉलरशिप के बारे में जिसके जरिये आप अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकते हैं। यदि आप इन स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं तो तुरंत आवेदन कीजिये, कहीं देर न हो जाए और आपके हाथ से यह मौका न छूट जाए।

स्टेम एजुकेशन के लिए एल्सटॉम इंडिया स्कॉलरशिप 2023-24

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एसटीईएम (किसी भी वर्ष) में स्नातक (इंजीनियरिंग) करने वाले छात्र पात्र हैं। आवेदकों को आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, मध्य प्रदेश, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में स्थित एल्सटॉम निर्दिष्ट कॉलेजों में से किसी में भी नामांकित होना चाहिए। आवेदकों को अपने पिछले शैक्षणिक वर्ष/सेमेस्टर में कम से कम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए। उनकी वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 6,00,000 रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को 75,000 रुपये की वन टाइम स्कॉलरशिप दी जाएगी। एल्सटॉम इंडिया स्कॉलरशिप के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 सितंबर, 2023

आवेदन लिंक: https://tinyurl.com/3cdzsnv6

एमएससी छात्रों के लिए ब्रिटेन से स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा अवसर

यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रैथक्लाइड द्वारा सत्र 2023 2024 में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की पहल की गई है। एमएससी एडवांस्ड कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस और एमएससी एडवांस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विषयों से संबंधित छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। स्कॉलरशिप प्रोग्राम की अवधि एक वर्ष की होगी, जिसमें चयनित लाभार्थियों को E4,000- 26,000 तक का लाभ देय होगा। योग्य अभ्यर्थियों का चयन उनके आवेदन पत्र, शैक्षणिक योग्यता और कार्यानुभव के आधार पर किया जाएगा। लाभार्थी को स्ट्रैथक्लाइड यूनिवर्सिटी द्वारा केवल एक बार स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रैथक्लाइड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 दिसंबर, 2023

आधिकारिक वेबसाइट: www.strath.ac.uk

आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के लिए संतूर स्कॉलर्स प्रोग्राम 2023-24

विप्रो केयर्स और विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ग्रुप की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाली छात्राओं को संतूर छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। संतूर छात्रवृत्ति का यह आठवां संस्करण है, जिसके तहत वर्ष 2023 में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ राज्यों की कुल 1900 छात्राओं को यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति में आवेदन के लिए छात्राओं को 10वीं एवं 12वीं सरकारी विद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। छात्रवृत्ति में आवेदन के लिए छात्राओं को 10वीं और 12वीं कक्षा के सर्टिफिकेट की प्रति जमा करनी होगी। चयनित किए गए लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 24,000 रुपये तक की धनराशि प्राप्त की जाएगी। इस राशि का उपयोग लाभार्थी ट्यूशन फीस, एजुकेशन खर्च व पढ़ाई से संबंधित अन्य खर्च के लिए कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 सितंबर, 2023 आवेदन लिंक: https://tinyurl.com/487xtkk4

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button