हरिद्वारउत्तराखंड कॉर्नर
देंखे फोटो: हरकी पैड़ी पर भव्य दीपोत्सव, लगे जय श्रीराम के जयकारे
हरिद्वार: अयोध्या में श्रीराम लला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धर्मनगरी में भी अयोध्या जैसा हर्षोल्लास दिखा। हरकी पैड़ी पर संध्याकालीन गंगा आरती के बाद दीपोत्सव का आयोजन हुआ।
दीयों की रोशनी से जगमग हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड, मालवीय घाट की छटा देखते ही बन रही थी। दीपोत्सव में सीएम पुष्कर सिंह धामी, सांसद, विधायकों समेत बड़ी तादात में श्रद्धालु शामिल हुए। जमकर आतिशबाजी भी हुई।
हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा की ओर से हरकी पैड़ी पर गंगा मैया और प्रभु श्रीराम को समर्पित भव्य और दिव्य आरती के साथ ही ब्रह्मकुंड और मालवीय घाट पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।