प्रयागराज की दो नाबालिग बहनों की खरीद-फरोख्त में महिला सहित छह आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार: प्रयागराज की दो नाबालिग सगी बहनों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर खरीद-फरोख्त का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दोनों बहनों को बरामद करते हुए देहरादून की महिला सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में संजयनगर टिबडी स्थित एक मकान में संदिग्ध गतिविधि होने की सूचना मिली थी। जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने मकान पर छापा मार कर प्रयागराज की दो नाबालिक लड़कियों को बरामद कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि दोनों लड़कियां आपस में सगी बहनें हैं और कुछ दिन पहले घर से भाग कर दिल्ली आ गई थी। दिल्ली से आरोपित आलोक उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर हरिद्वार ले आया और यहां उनकी खरीद फरोख्त की तैयारी चल रही थी।
एसएसपी ने बताया कि मास्टरमाइंड आलोक सहित 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है मास्टरमाइंड आलोक की पत्नी की तलाश की जा रही है। दोनों बहनों की गुमशुदगी के संबंध में प्रयागराज में स्वजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई हुई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस उनके स्वजनों को लेकर हरिद्वार पहुंच गई है।
गिरफ्तार आरोपित
- आलोक पुत्र सुरेश चंद्र शुक्ला निवासी ग्राम काली देवी मौहल्ला निकट रेलवे स्टेशन थाना गुमना जिला फरुखाबाद
- प्रवीण पुत्र जय भगवान निवासी ग्राम सलेमपुर झबरेड़ा थाना नागल जिला बिजनौर UP हाल पता बिहारी कॉलोनी जमालपुर कनखल
- पूजा पत्नी सतीश सकलानी निवासी थापा गली निकट ग्रीन वैली स्कूल सेलाकुई जिला देहरादून
- रामकुमार पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम खेड़ी थाना दादरी जिला गोतमबुद्ध नगर हाल पता रेलवे फाटक गाजियाबाद
- अनश पुत्र मेहबूब निवासी ग्राम पिथोड़ थाना किरतपुर तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
- अनवर अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी ग्राम पितोरा थामा कायम गंज जिला फरुखाबाद हाल जमालपुर कला कनखल