धोखे से छह युवक म्यांमार ले जाकर बंधक बनाए, अब एक लाख की मांग, बैंकाक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
खटीमा(ऊधमसिंह नगर): बैंकाक में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेने और उसके बाद छह युवकों को म्यांमार ले जाकर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि म्यांमार से सभी युवकों को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की डिमांड की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कुटरा निवासी राहुल बोरा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके छोटे भाई रोहित बोरा के अलावा गौरव बिष्ट, गोहर पटिया निवासी मयंक बोरा, बनबसा के कमलेश सौन, ललित सौन व विकास सौन को आवास विकास कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने बैंकाक में नौकरी लगाने का झांसा दिया। सभी से रुपये लेने के बाद कागजात तैयार कराए गए। उक्त व्यक्ति ने उन्हें बैंकाक के स्थान पर धोखे से म्यांमार पहुंचा दिया।
जहां उनके पासपोर्ट व मोबाइल जब्त कर उन्हें अज्ञात स्थान पर बंधक बना दिया गया है। जब भाई रोहित का फोन नहीं लगा और उन्होंने एजेंट से बात की तो तब मामला पता चला। एजेंट ने सभी युवकों को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये मांगे हैं। इस मामले में मामले खटीमा निवासी जय जोशी, मेहुल व एक अज्ञात व्यक्ति के शामिल होने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।