उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

हरिद्वार में कंकाल को मिला इंसाफ, ब्लाइंड मर्डर केस का हरिद्वार पुलिस ने किया राजफाश

देहरादून: रानीपुर के टिबड़ी क्षेत्र में मिले युवती के कंकाल के पीछे एक कातिल प्रेमी की खौफनाक साजिश निकलकर सामने आई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली। बिजनौर जिले के निवासी युवती-युवती की जाति अलग-अलग होने के कारण शादी नहीं हो सकी थी। प्रेमी ने कुछ दिन पहले अपने परिवार की रजामंदी से शादी कर ली, लेकिन युवती की सगाई होने पर उसे मौत के घाट उतार दिया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में टिबड़ी रोड़ के किनारे झाड़ियों के बीच गड्ढे में एक युवती का कंकाल मिला था। पुलिस टीम ने खोजबीन करते हुए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगियों की जानकारी जुटाई। उनमें दर्ज कराए गए हुलिये, कपड़ों की पहचान से मिलान करने पर कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच 30 जुलाई को किरतपुर बिजनौर निवासी रामप्रसाद ने सिडकुल थाना पहुंचकर बताया कि उसकी बेटी रवीना 11 जुलाई से लापता है।

पुलिस ने टिबड़ी में कंकाल के पास मिलने कपड़े दिखाए तो राम प्रसाद व उनके परिवार ने तुरंत पहचान कर ली। जिससे यह साफ हो गया था कि कंकाल रवीना का था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रवीना के मोबाइल काल डिटेल खंगालते हुए सिडकुल की एक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम कर रहे पुनीत निवासी धामपुर बिजनौर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ में उसने हत्या कुबूल करते हुए पूरी कहानी उगल दी।

बताया कि सिडकुल की ऋषिवेदा कंपनी में काम करने के दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था। कई वर्षों तक प्रेम संबंध होने के चलते वह शादी करना चाहते थे, लेकिन अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखने के कारण उसके स्वजन ने रवीना को बहू बनाने से इन्कार कर दिया था। बीते फरवरी में उसकी शादी कर दी गई थी। इधर, रवीना के परिवार ने भी उसकी सगाई तय कर दी। इसके बाद भी पुनीत उस पर शादी न करने और प्रेम संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। तंग आकर रवीना ने कुछ दिन पहले रवीना ने अपना सिम बदल दिया। इससे पुनीत गुस्से में पागल हो गया। उसने रवीना से मिलकर साथ चलने के लिए कहा। ्र

11 जुलाई को सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि गुमशुदगी को हत्या में तरमीम कर आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इस दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव, सीओ आप्रेशन निहारिका सेमवाल, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ सिडकुल स्वप्निल मुयाल सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button