उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने शेल कंपनियों के जरिये 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का किया पर्दाफाश
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दुबई स्थित फर्जी शेल कंपनियों के जरिए 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।
इस मामले में एसटीएफ ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता सन्नी जैन ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने खुद को करियर बिल्डर कंपनी एच आर बताकर प्रतिदिन तीन से आठ हजार कमाने का लालच दिया और टेलीग्राम चैनल से जोड़कर लिंक भेज कर उनसे 14 लाख 18 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर दी।
इस मामले में जांच कर आरोपित हरमीत सिंह बेदी निवासी सेक्टर 32 ए चंडीगढ़ रोड लुधियाना को उसके घर से गिरफ्तार किया है। जांच में अब तक 18 करोड रुपए का घोटाला सामने आया है।
आरोपित को आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, उड़ीसा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की पुलिस तलाश कर रही है। जांच में यह भी पता चला है कि टेलीग्राम चैनल दुबई से संचालित हो रहा है।