देहरादून: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने बांग्लादेश के विरुद्ध तीसरे वनडे मैच के दौरान अभद्र व्यवहार के लिए भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बांग्लादेश में खराब अंपायरिंग के लिए खरी-खरी सुनाई। जिसके बाद आइसीसी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हरमनप्रीत को मैचों के लिए निलंबित कर दिया है।
आइसीसी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, हरमनप्रीत को आइसीसी आचार संहिता के दो अलग-अलग उल्लंघन के लिए अगले दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित किया जाता है। निलंबन का अर्थ है कि हरमनप्रीत अब सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशियाई खेलों के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाएंगी। हरमनप्रीत पर 75 फीसदी मैच फीस का भी जुर्माना लगाया गया है।
हरमनप्रीत पर बांग्लादेश के विरुद्ध शनिवार को अंतिम वनडे मैच के बाद विकेट को नुकसान पहुंचाने के साथ ही अंपायरों की आलोचना की थी। भारतीय कप्तान को नाहिदा अख्तर की गेंद पर अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया था, लेकिन उन्होंने दावा किया कि गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से में लगी है।
पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने अपना गुस्सा स्टंप पर निकाला था। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अंपायरों की आलोचना की और यहां तक कह दिया कि अंपायरों को दोनों टीमों के साथ ट्राफी समारोह में हिस्सा लेना चाहिए। उनके इस अशिष्ट व्यवहार के कारण बांग्लादेश की कप्तान निगार सुलताना अपनी टीम के साथ वहां से चली गईं और उन्होंने भारतीय कप्तान को शिष्टाचार सीखने की सलाह दी।