उत्तराखंडहरिद्वार

ट्रेन और रेलवे प्लेटफार्म के बीच गिर गया था यात्री, महिला कांस्टेबल उमा ने सूझबूझ से बचाई यात्री की जान

लक्सर: चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते समय रेलवे ट्रैक पर गिरे एक यात्री के लिए लक्सर जीआरपी में तैनात महिला कांस्टेबल उमा देवदूत साबित हुईं। महिला कांस्टेबल ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्री को पकड़ लिया और उसकी जान बचाई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और लोगों ने महिला कांस्टेबल की जमकर प्रशंसा की।

घटना रविवार की है। लक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर दो बजकर 46 मिनट पर कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली 13151 एक्सप्रेस ट्रेन लक्सर से प्लेटफार्म संख्या चार से रवाना हुई थी। ट्रेन जब प्लेटफार्म पर रुकी थी तब ट्रेन में यात्रा कर रहा एक यात्री खाने का सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा था। ट्रेन जब चलने लगी तो यात्री दौड़कर आया और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा, लेकिन तब तक ट्रेन की गति बढ़ जाने पर उसका संतुलन बिगड़ गया। यात्री ट्रेन के पायदान से फिसलकर ट्रेन और रेलवे प्लेटफार्म के बीच गिर गया।

इसी दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद जीआरपी की महिला कांस्टेबल उमा की नजर यात्री पर पड़ी तो वह तुरंत उधर दौड़ी और साहस दिखाते हुए यात्री के दोनों हाथ पकड़कर उसे ऊपर खींच लिया। उमा ने साहस के साथ सूझबूझ भी दिखायी। उसने यात्री को प्लेटफार्म पर नहीं खींचा अन्यथा पायदान की चपेट में आकर उसकी जान जा सकती थी। महिला कांस्टेबल ट्रेन के गुजरने तक उसे एक ही स्थिति में पकड़े रही। ट्रेन के प्लेटफार्म से गुजरने के बाद यात्री को रेलवे ट्रैक से निकाला गया।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button