क्राइमउधम सिंह नगर

प्रेमिका संग मिलकर बेटे ने पिता से ही ऐंठ लिए तीन लाख रुपये, इंस्टाग्राम चैट से चला पता

रुद्रपुर: एक युवक ने अपनी प्रेमिका और दो अन्य दोस्तों संग मिलकर अपने ही पिता से तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। प्रेमिका ने युवक के पिता को फोन कर दुष्कर्म के आरोप में उनके बेटे को जेल भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया।

बेटे को जेल जाने से बचाने व परिवार की इज्जत की खातिर पिता ने तीन लाख रुपये का इंतजाम कर उसे दे दिए। बाद में बेटे की इंस्टाग्राम चैट से पता चला कि दोनों ने मिलीभगत कर उन्हें ठगा है। पुलिस ने बेटे, उसकी प्रेमिका और दो दोस्तों पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी की है।

मल्सा गिरधरपुर लालपुर किच्छा (ऊधम सिंह नगर) निवासी ताहिर खां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पांच जून को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कालर ने अपना नाम पूजा खत्री निवासी-प्रीत बिहार रुद्रपुर बताया। उसने कहा कि, तुम्हारे बेटे शोएब खान ने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। साथ ही धमकी दी कि पांच लाख रुपये लेकर उससे मिलो वर्ना शोएब को जेल भिजवा देगी। जब ताहिर ने शोएब से इस बारे में जानकारी ली तो उसने डरते हुए कहा कि उसे जेल नहीं जाना, रुपये देकर उसे बचा लीजिए।

छह जून को ताहिर जब पूजा से मिलने गए तो उसके साथ मलकीत सिंह एवं अमित कक्कड़ भी थे। ताहिर ने पूजा से कहा कि गरीब हूं पांच लाख का इंतजाम नहीं कर सकता। तब मलकीत व अमित भी पूजा को समझा रहे थे। इस पर पूजा उन्हें धमकाने लगी।

सात जून को फिर वह मलकीत एवं अमित के साथ पूजा से मिलने रुद्रपुर गए तो उसने कहा कि वह कोर्ट में है। इससे वह डर गए और कोर्ट में जाकर पूजा को तीन लाख रुपये देने को आश्वस्त कर लिया। नौ, 15 और 22 जून को दे एक-एक लाख रुपये दिए।

इंस्टाग्राम चैट से पता चली करतूत

इस वाकये के कुछ दिन बाद शोएब ने अपना मोबाइल तोड़ दिया था और अपनी माता के मोबाइल पर अपनी इंस्टाग्राम आइडी लागिन कर चलाने लगा। मगर एक दिन चैट करने के बाद वह उसे डिलीट करना भूल गया। ताहिर ने मोबाइल चेक किया तो पता चला कि शोएब तो पूजा खत्री से अब भी चैट कर रहा था। सख्ती से पता किया तो एहसास हुआ कि चारों ने मिलकर उन्हें ठग लिया है। कोतवाल विक्रम राठौड़ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button