Uttrakhand: वन दारोगा बनने का ख्वाब देख रहे युवाओं की मुराद हुई पूरी, आयोग ने जारी की मेरिट लिस्ट
देहरादूनः 2019 से वन दारोगा बनने का सपना देख रहे थे युवाओं की मुराद अब जाकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूरी कर दी है। आयोग ने कुल 316 पदों में से 292 पर अंतिम परिणाम घोषित करने के साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है। अन्य पिछड़ा आयोग के 18 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों में कमियां पाए जाने पर इनके परिणाम रोक दिए गए हैं। प्रमाण पत्रों का सत्यापन होने के बाद ही इन पर निर्णय किया जाएगा। मेरिट लिस्ट में 185 पुरुष और 107 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत की ओर से जारी मेरिट लिस्ट में स्पष्ट किया गया है कि यह सूची निधि जोशी व अन्य बनाम उत्तराखंड राज्य तथा विशेष अपील में नैनीताल हाईकोर्ट के निर्णय के अधीन रहेंगी। क्योंकि, कोर्ट में विचाराधीन वाद के मुताबिक वन दरोगा के 211 पद पदोन्नति से भरे जाने हैं। कोर्ट का यह आदेश भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से ठीक पहले आया था। यदि ऐसा होता है तो सीधी भर्ती के महज 105 पद ही शेष रह जाएंगे
दयाधर भट्ट ने किया टाप
वन दरोगा भर्ती परीक्षा की मेरिट लिस्ट पर दयाधर भट्ट ने पहला स्थान पाया है। उन्हें सर्वाधिक 85 अंक मिले हैं। वहीं, मेरिट लिस्ट के टाप टेन में सात महिला अभ्यर्थियों और तीन पुरुष अभ्यर्थियों ने जगह बनाई।