हल्द्वानी: उत्तराखंड में मूल निवास और भू-कानून की मांग को लेकर कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में स्वाभिमान महारैली का रविवार को आयोजन किया गया है। तिकोनिया स्थित बुद्धपार्क में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग एकत्र हुए । यहां से महारैली निकाली जा रही है।
मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के बैनरतले आयोजित महारैली को विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिला है। एकत्रीकरण स्थल पर सभा के बाद रैली हीरानगर स्थित गोल्ज्यू देवता के दरबार में पहुंचेगी और अर्जी लगाएंगे।
सभा स्थल में वक्ताओं ने 1950 से मूल निवास का लाभ देने और भू-कानून की मांग उठाई है। समिति संयोजक संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि लोग अपने अस्तित्व, अस्मिता, संसाधन, रोजगार, जमीन और भावी पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इस आन्दोलन में जुट रहे हैं। जिस तरह से उत्तराखंड के मूल निवासियों के संसाधनों पर बाहरी लोग कब्जा कर करे हैं, उसके विरुद्ध अब राज्य की जनता एकजुट है।
उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 23 वर्ष बाद भी मूल निवास और भू-कानून की मांग पूरी नहीं हुई है और जब तक मांगों पर कार्यवाही नहीं होती है तो आंदोलन जारी रहेगा।