क्राइमहरिद्वार

Murder: हरिद्वार में 24 घंटे में तीसरी हत्या, एक को मारी गोली, दूसरे का सिर काटा और तीसरे का सिर कुचला

हरिद्वार: हरिद्वार में एक के बाद एक हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में हत्या का यह तीसरा मामला है। हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि यह हत्या है या किसी वाहन ने इस व्यक्ति का सर कुचला है।

सोमवार को दो हत्याओं से हरिद्वार शहर दहल गया था और मंगलवार सुबह ही एक शव और मिल गया है। ज्वालापुर क्षेत्र में एक मजदूर का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मजदूर का सिर कुचला हुआ है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उसका सिर किसी भारी चीज से कुचला गया है या रात में कोई वाहन उसे कुचल कर निकला है। हत्या की आशंका पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यदि आशंका सही निकलती है तो हरिद्वार में 24 घंटे के भीतर हत्या की तीसरी वारदात हो सकती है। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

ज्वालापुर में आर्यनगर चौक से रेलवे अंडरपास के बीच रोजाना सुबह दिहाड़ी मजदूरों की मंडी लगती है। जिले भर से मजदूर यहां काम की तलाश में पहुंचते हैं। कई बार काम नहीं मिलने पर मजदूर रात में आसपास ही रुक जाते हैं और दुकानों के बाहर ही सो जाते हैं। मंगलवार की सुबह लकड़ी की टाल के बाहर एक मजदूर का खून से लटपट शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ मजदूरों ने ही शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। जिस पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल और ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान कराने का प्रयास किया। मजदूर ने युवक के अलग-अलग नाम बताए। उसके घर का भी पता नहीं चल पाया।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मजदूर का सिर कुचला हुआ है। पहले आशंका यह है कि रात में खाने-पीने के दौरान हुए झगड़े में किसी भारी चीज से युवक का सिर कुचलकर हत्या की गई या फिर सोते समय किसी भारी वाहन ने उसका सिर कुचला है। कुछ मजदूरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button