देहरादून: ट्यूशन टीचर ने 12 साल की बालिका के साथ छेड़छाड़ की। आरोप है कि उसने बालिका को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। हिम्मत जुटाकर बालिका ने यह बात स्वजन को बताई। शिकायत मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी 12 साल की बालिका गणित और भौतिक विज्ञान के ट्यूशन के लिए नेशविला रोड निवासी संजय के पास जाती है। मंगलवार शाम जब वह ट्यूशन से लौटी तो काफी डरी हुई थी। स्वजन ने जब कारण पूछा तो बालिका ने बताया कि ट्यूशन टीचर ने उसके साथ गलत हरकत की है। आरोपित ने किसी बहाने से बाकी बच्चों को कमरे से बाहर भेज दिया और इसके बाद उसके साथ गलत हरकत की। इससे पूर्व भी आरोपित बालिका के साथ गलत हरकत कर चुका है।
शहर कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ छेड़छाड और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
युवती की अश्लील फोटो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की
देहरादून: इंस्टाग्राम पर अज्ञात व्यक्ति ने दून की युवती की अश्लील फोटो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी के अनुसार, एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है उसका इंस्टाग्राम पर एकाउंट है। अज्ञात व्यक्ति ने 10 दिसंबर 2023 को उसके इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक मैसेज भेजा। छह जनवरी को उन्होंने मैसेज देखा और जवाब दिया। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उनकी फोटो एडिट कर उन्हें भेजी, जिसमें उसे अश्लील दर्शाया गया। इसके बाद उसने कुछ अन्य फोटो से छेड़छाड़ कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।