UKPCS: जेई परीक्षा आवेदन को लेकर आयोग ने अभ्यर्थियों की शंकाओं का किया समाधान
हरिद्वारः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2023 के आनलाइन आवेदन में न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा को लेकर अभ्यर्थियों की शंकाओं का समाधान किया है। राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि नवीन विज्ञापन में अभ्यर्थियों की आयु सीमा एक जुलाई 2023 निर्धारित की गई है।
ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने पूर्व में उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2021 के सापेक्ष आवेदन किया था और उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2023 नवीन विज्ञापन की आयु सीमा निर्धारण तिथि एक जुलाई 2023 को ओवरएज हो रहे हैं। उन्हें आनलाइन आवेदन के शुरू में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में हां का विकल्प भरना आवश्यक है।
साथ ही निर्धारित स्थान पर पूर्व परीक्षा का पंजीकरण संख्या आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in | पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि आयोग ने 26 नवंबर 2021 को 776 पदों के लिए जेई भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था। 26 नवंबर से 17 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन हुए थे। सात से दस मई 2022के बीच इस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 31 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका परिणाम 31 अगस्त 2022 को जारी किया गया था। इसके बाद आयोग ने साक्षात्कार शुरू किया था। कृषि और मैकेनिकल के पदों पर इंटरव्यू हो चुके थे। इस बीच आठ जनवरी 2023 को राज्य लोक सेवा आयोग की पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। आयोग ने परीक्षा को रद कर दिया था।
अब आयोग की ओर से 12 अक्टूबर को जारी विज्ञप्ति के अनुसार यूकेपीएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू किया है। अभ्यर्थी तीन नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।