देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने इंटरमीडियट स्तरीय ‘समूह ग’ के 136 पदों के लिए सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन रिक्त पदों के लिए 10 जनवरी 2024 से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयोग के सचिव एसएस रावत ने बयान जारी कर बताया कि इंटरमीडियट स्तर के ‘समूह ग’ के रिक्त पदों में पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पद, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान) के तीन पद, रेशम विभाग के अधिदर्शक/ प्रदर्शक के दस पद एवं रेशम निरीक्षक के तीन पद शामिल हैं। आवेदन प्राप्त होने के बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। आयोग की वेबसाइट पर आवेदन की पात्रता एवं आयु संबंधी सभी जानकारी दी गई हैं। अभ्यर्थी पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
कर्मशाला अनुदेश के 120 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची विभाग को भेजी
आयोग के सचिव एसएस रावत ने यह भी बताया कि आयोग ने कर्मशाला अनुदेशक के 148 पदों के लिए पांच अक्टूबर 2021 को विज्ञप्ति जारी की थी। जिसकी लिखित परीक्षा 12 जून 2022 को आयोजित की गई। इसके बाद आयोग के कुल रिक्त पदों के सापेक्ष तय आरक्षण निर्धारित किया। इसके बाद लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को 27 अप्रैल से दो मई 2023 तक अभिलेख सत्यापन के बाद आयोग बुलाया। इसके बाद 25 अक्टूबर 2023 को औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जारी कर दी गई। इस सूची के जारी करने के बाद कई अभ्यर्थियों ने प्रात्यावेदन प्रस्तुत किए जिनके परीक्षण के उपरांत आयोग ने 10 नवंबर 2023 को पुन: श्रेष्ठता सूची जारी की। सोमवार को 120 चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची विभाग को प्रेषित कर दी गई है।
अनुपस्थित 156 अभ्यर्थियों को स्नातक स्तरीय परीक्षा से बाहर किया
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पिछले वर्ष नौ जुलाई को दूसरी बार स्नातक स्तरीय परीक्षा ली थी। लिखित परीक्षा के बाद 16 अगस्त से 13 सितंबर 2023 तक चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन किए गए। अभिलेख सत्यापन में शामिल नहीं होने वाले 156 अभ्यर्थियों को तय तिथि के बाद सात दिन का अतिरिक्त समय दिया गया। जब इस निर्धारित समय में भी यह अभ्यर्थी नहीं पहुंचे तो उन्हें स्नातक स्तरीय परीक्षा से बाहर कर दिया गया।
आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि स्नातक स्तरीय 916 पदों के लिए ली गई थी। इस परीक्षा के लिए एक लाख, 46 हजार, तीन सौ 71 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। परीक्षा में 41,353 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।
रिक्त पद छात्रावास अधीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, मैट्रन केयर, हास्टल इंचार्ज, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक स्वागति, संरक्षक कम डाटा एंट्री आपरपेटर, सुपरवाइजर (केवल महिला) के थे। यह परीक्षा पूर्व में नकल और पेपरलीक होने के कारण प्रदेश सरकार ने रद कर दर है। आयोग ने यह परीक्षा दोबारा ली थी।