उत्तराखंड
Uttarakhand Assembly Monsoon Session: विधानसभा सत्र में डेंगू मच्छर पर चर्चा, सड़ी गन्ने की फसल लेकर पहुंचे विधायक उमेश कुमार, कांग्रेस का प्रदर्शन

देहरादूनः विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। इस दौरान डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा की जा रही है। डेंगू से अब तक प्रदेश में पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
सीएम धामी के पहुंचते ही विपक्ष ने शुरू की नारेबारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा में प्रवेश करते ही विपक्षी विधायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारे लगाने शुरू कर दिए।
विधायक अनुपमा रावत धरने पर बैठीं
कांग्रेस विधायक अनुपम रावत वन गुर्जरों को अधिकार देने की मांग कर रही हैं। अपनी इसी मांग को लेकर वह धरने पर बैठी।
देर रात तक चल सकता है बजट सत्र
जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए माना जा रहा है बजट पारित करने के लिए सत्र देर रात तक चल सकता है। हालांकि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सत्र को आठ सितंबर चलाने का एजेंडा तय हुआ है। उधर , विपक्ष सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहा है।