उत्तराखंडहरिद्वार

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किए जेई परीक्षा के एडमिट कार्ड, वेबसाइट से करें डाउनलोड

हरिद्वार : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा 2023 के रिक्त पदों के सापेक्ष वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 26 एवं 27 दिसंबर को प्रदेश के 14 नगरों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर ले जाने पर प्रतिबंध है। परीक्षा कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

बताया कि 23 दिसंबर को सामान्य हिंदी परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। इसी दिन दूसरे सत्र में सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। 24 दिसंबर को सिविल इंजीनियरिंग प्रथम प्रश्न पत्र सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इसी दिन दूसरे सत्र में सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। 26 दिसंबर को मैकेनिकल इंजीनियरिंग का प्रथम प्रश्न पत्र सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय प्रश्न पत्र दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। 27 दिसंबर को इलेक्ट्रिकल- एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग प्रथम प्रश्न पत्र सुबह नौ से 12 और द्वितीय प्रश्न पत्र दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रवेश पत्र एसआइटी रिपोर्ट के आधार पर डि-बार किए गए ऐसे अभ्यर्थियों को भी जारी किया गया है, जिन्होंने हाईकोर्ट से स्टे प्राप्त किया हुआ है। उल्लेखनीय है कि राज्य लोक सेवा आयोग ने 776 पदों के लिए जेई भर्ती का नोटिफिकेशन 26 नवंबर 2021 को जारी किया था। इस भर्ती के लिए परीक्षा सात से दस मई 2022 को हुई थी। परीक्षा में 3853 अभ्यर्थी पास हुए थे। जिन्हें साक्षात्कार के लिए चुना गया था। बाद में जांच के दौरान इस परीक्षा का पेपर लीक पाया गया।

आयोग ने परीक्षा रद कर दी थी। एसआइटी रिपोर्ट के आधार पर इस परीक्षा में पेपर लीक करने के 61 अभ्यर्थियों पर आयोग ने पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें से कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट से स्टे प्राप्त किया हुआ है। इसके चलते आयोग ने इनके भी एडमिट कार्ड जारी किए हैं।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button