Uttarakhand Weather: आज से बदल सकता है मौसम, चोटियों पर हिमपात, मैदानी क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने लगा है। मैदानी क्षेत्रों में धूप खिली रही, लेकिन पर्वतीय इलाकों में बादल मंडराने लगे। वहीं, ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी हिमपात हो सकता है। साथ ही निचले इलाकों में हल्की वर्षा के आसार हैं।
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में शुष्क मौसम के बीच पारा कुलांचे भर रहा है। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप के कारण दिन में ठंड कम हो गई है और तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया है। वहीं, दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में शनिवार को पारा 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो अब तक इस वर्ष का सबसे कम ठंडा दिन रहा। हालांकि आज और कल दून में बादल छाए रहे सकते हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आज और कल उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात को लेकर यलो और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है।
प्रमुख शहरों के तापमान
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 26.0, 10.5
ऊधम सिंह नगर, 24.4, 5.8
मुक्तेश्वर, 18.9, 4.0
नई टिहरी, 18.4, 5.7