उत्तराखंड

Uttrakhand: समूह ‘ग’ के 1363 पदों पर भर्ती परीक्षा की तैयारी, देखिये कहां खाली हैं पद

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएसी) करीब एक साल बाद समूह ‘ग’ के 1363 पदों के लिए भर्ती परीक्षा कराने जा रहा है। आयोग इसी सप्ताह रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए कैलेंडर जारी करेगा।

आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि आयोग आगामी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार कर रहा है। इनमें सहायक कृषि अधिकारी स्नातक स्तरीय, आबकारी सिपाही, आबकारी निरीक्षक, पशुधन प्रसार अधिकारी, प्रयोगशाला सहायक, सहायक अध्यापकों के पद शामिल हैं। सभी परीक्षाएं आफलाइन मोड में होंगी।

सभी परीक्षाओं में आयोग की 75 प्रतिशत भागीदारी रहेगी। केवल 25 प्रतिशत कार्य ही एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा। पूर्व में भर्ती परीक्षा में धांधली और पेपरलीक के मामले सामने आने के बाद आयोग ने गोपन और अति गोपन के सभी कार्य अपने हाथ में लिए हैं। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर अभ्यर्थियों की जांच भी निजी एजेंसी के कर्मियों के बजाय पुलिस करेगी, ताकि परीक्षा की शुचिता बनी रहे। सभी परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर तक संपन्न करवा दी जाएंगी।

निम्न पदों पर होगी परीक्षा

सहायक कृषि अधिकारी के 34 पद, पशुधन। प्रसार अधिकारी व प्रयोगशाला सहायक के 126 पद, स्नातक स्तरीय 210, इंटरमीडियट स्तरीय 293, सहायक अध्यापक के 700 पद।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button