देहरादूनः उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तड़के से बारिश चल रही है।चारधाम यात्रा सुचारू है। सभी हाईवे खुले होने के साथ ही मार्गों में आवाजाही चल रही है। शुक्रवार सुबह से ही देहरादून, मसूरी, पौड़ी, रुड़की, कोटद्वार समेत अधिकांश जगह बारिश हो रही है।बारिश होने के बाद तापमान में भी गिरावट आ गई।
रूरकी शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण लोगों को उमस से तो राहत मिल गई है, लेकिन कुछ जगह पर फिर से जलभराव हो गया है। वहीं कोटद्वार में बारिश का दौर जारी है। एनएच पर बोल्डर व मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है।
देहरादून में गुरुवार रात से ही बादल छाए रहने के बाद तड़के गरज-चमक के साथ बौछारों का दौर शुरू हो गया। करीब तीन घंटे से शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हो रही है। आकाशीय बिजली चमकने के साथ बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की आशंका है।