देहरादूनः आखिरकार मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित हुई। लंबे इंतजार के बाद मौसम ने करवट बदली है। मंगलवार रात को बारिश और बर्फ की फुहार गिरी है । उत्तरकाशी के गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी और खरसाली, हरकीदून क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हुई। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित पुरोला, बडकोट, नौगांव में हल्की वर्षा हुई है।
लंबे अंतराल के बाद उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार की शाम को हल्के बादल छाने लगे थे। देर रात को मौसम ने करवट ली। निचले इलाकों में हल्की वर्षा शुरू हुई। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई है। बुधवार सुबह हर्षिल, खरसाली, सांकरी, ओसला क्षेत्र के आसपास की पहाड़ी बर्फ से ढकी मिली। इन क्षेत्रों में अभी भी बर्फबारी जारी है।
वर्षा और बर्फबारी न होने के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में सेब की बागवानी सहित मटर-मसूर, गेहूं की फसल को भारी नुकसान हो रहा था। इस वर्षा और बर्फबारी से फसल को संजीवनी मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने और निचले इलाकों में वर्षा का अनुमान है।