ऋषिकेश: चार धाम यात्रा बस अड्डा परिसर स्थित वेंडिंग जोन में टी स्टाल के नाम से आवंटित दुकान में शराब की तस्करी के मामले में आबकारी विभाग की टीम ने दो लोग को 32 पेटी अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया है।
आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार की रात नगर निगम की ओर से स्थापित बेंडिंग जोन स्थित एक दुकान में छापे की कार्रवाई की।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में शराब बिक्री की शिकायत मिल रही थी। पुख्ता सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने गुरुवार रात डंगवाल टी स्टाल के नाम से संचालित होने वाली इस दुकान में जब छापे की कार्रवाई की। दुकान के अगले हिस्से में कुछ भी नहीं मिला। गहनता से जांच की गई तो पता चला कि दुकान को दो हिस्सों में बांटा गया था। पिछले हिस्से में शराब की पेटियां रखी गई थी। मौके से 32 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यह शराब सिर्फ चंडीगढ़ में बिक्री की जा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में देवेश उर्फ सोनू और उसके साथी अशोक निवासी श्यामपुर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया। विभाग की टीम में उप निरीक्षक पान सिंह राणा, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश और दीपा शामिल रहे।