Women’s Cricket League: हरिद्वार को हराकर यह टीम बनी चैंपियन, चार प्रतिशत खेल कोटा लाने का भी खेल मंत्री ने किया वादा
देहरादून: देश में पहली बार हो रही Womens Cricket League में शनिवार को अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में हरिद्वार पलटन और अल्मोड़ा फ्लेमिंग बर्ड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।
पहले खेलते हुए अल्मोड़ा ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार टाइटन की पूरी टीम 45 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद विजेता और उप विजेता टीमों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कहा कि उत्तराखंड देश का ऐसा पहला प्रदेश बना है, जहां महिला टी 20 क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से निश्चित ही खेल को बढ़ावा मिलने के साथ ही हमारी लड़कियों के प्रति भी खेल के तरफ रुचि बढ़ेगी।
खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल व खिलाड़ियों के लिए आने वाले समय मे कई योजनाएं लाने जा रही है, इसमें कुछ योजनाओं का जल्द जीओ जारी किया जाएगा। कहा कि हमने खिलाड़ियों के लिए उदीयमान योजना के साथ ही सरकारी नौकरी की व्यवस्था सहित कई अन्य योजनाए संचालित की हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल,सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला,संरक्षक पीसी वर्मा समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।