भारी बर्फबारी के चलते चोपता में फंसे 30 पर्यटक, मेरठ व गुरुग्राम के रहने वाले हैं ये पर्यटक, तीन दिन से अवरुद्ध हैं रास्ते
रुद्रप्रयाग: भारी बर्फबारी के चलते रुद्रप्रयाग जिले के चोपता में 30 पर्यटकों के फंसे होने की सूचना है। जिला आपदा प्रबंधन की टीम मार्ग से बर्फ साफ कर पर्यटकों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा कि मेरठ और गुरुग्राम के ये पर्यटक पिछले तीन दिन से चोपता में फंसे हुए हैं। हालांकि, खाने-ठहरने की उनके सामने कोई समस्या नहीं है।
पिछले दिनों लगातार हुई बर्फबारी के बाद रुद्रप्रयाग जिले के इस पर्यटन स्थल में चार से पांच फीट बर्फ जमी हुई है। इससे आवाजाही की राह पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 30 पर्यटकों के फंसे होने की सूचना के बाद मंगलवार को रेस्क्यू टीम चोपता के लिए रवाना हो गई।
बताया कि लगातार बर्फबारी के चलते कुंड-चोपता-गोपेश्वर हाईवे चोपता से भुलकन तक बाधित है। इस हिस्से में लगभग चार फीट बर्फ है, जिसे हटाने का कार्य जारी है। एसडीआरएफ, एनएच व जिला प्रशासन की टीम वहां मौजूद है।