उत्तराखंडक्राइम

प्रेमी से मिलाने के नाम पर टैरो कार्ड रीडर ने युवती से किया दुष्कर्म, आरोपित को हिमाचल से किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : झगड़ा होने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका को छोड़ दिया था। प्रेमिका चाहती थी कि उसका प्रेमी दोबारा से उसके पास आ जाए। जब कहीं से भी कोई रास्ता दिखाई नहीं दिया तो उसे टैरो कार्ड रीडर के बारे में पता लगा। प्रेमिका मदद के लिए जब टैरो कार्ड रीडर के पास गई तो टैरो कार्ड रीडर ने उसे ही अपनी हवस का शिकार बना लिया। युवती की शिकायत पर दिल्ली की कापसहेड़ा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर करीब एक हजार किलोमीटर तक पीछा कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान उत्तराखंड़ के उधमपुर के रुद्रपुर के सिद्धांत जोशी के रूप में हुई है। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त रोहिण मीणा ने बताया कि पुलिस को युवती से दुष्कर्म की शिकायत मिली थी। शिकायत करने वाली युवती ने बताया था कि वर्ष 2023 में एक युवक सिद्धांत जोशी ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। उसने आरोप लगाया था कि उसने उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो भी बना रखे हैं और उसे धमकी दी कि वह उनके रिश्ते के बारे में किसी को न बताए नहीं तो वह वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर लीक कर देगा। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई।

टीम ने आरोपित के मोबाइल के सर्विलांस के आधार पर उत्तर प्रदेश के मेरठ से उसका पीछा करना शुरू किया। इस दौरान पता लगा कि आरोपित मेरठ छोड़कर उत्तराखंड़ के रुद्रपुर की ओर जा रहा है। टीम रुद्रपुर पहुंची तो पता लगा कि आरोपित पंजाब के जालंधर पहुंच गया है। टीम जालंधर पहुंची तो आरोपित हिमाचल प्रदेश पहुंच गया। एक हजार किलोमीटर की यात्रा के बाद आरोपित को कसौली से पकड़ लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपित सिद्धांत जोशी ने बताया कि वह टैरो कार्ड रीडर है। पीड़िता ने अपने प्रेमी के साथ अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए उससे संपर्क किया था। आरोपित ने दोनों के बीच के मुद्दों को सुलझाने को लेकर उससे दुष्कर्म किया।उसने उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो भी खींचे और उसे धमकी दी कि वह अपने रिश्ते के बारे में किसी को न बताए नहीं तो वह वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर लीक कर देगा।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button