देहरादून

पुलिस वाहन के नीचे घुसे प्रदर्शनकारी, फिर तीन घंटों में क्या हुआ, पढ़िये

देहरादून: बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार को बागेश्वर में गिरफ्तार करना पुलिस के लिए मुसीबत बन गया है। कुमाऊं से लेकर देहरादून तक विरोध के स्वर पनपने लगे हैं। शनिवार को पुतला दहन करने जा रहे बेरोजगार संघ के कुछ युवकों से पुलिस ने पुतला छीन लिया। उन्हें पुलिस के वाहन से धरनास्थल एकता विहार ले जाया गया, जहां दो युवक पुलिस के वाहन के नीचे लेट गए हैं। पुलिस तीन घंटें की कड़ी मशक्कत के बाद भी उन्हें बाहर नहीं निकाल पाई है। भारी मात्रा में फोर्स केवल मूकदर्शन बनी बैठी है।

बाबी पंवार की गिरफ्तारी को लेकर देहरादून में बेराेजगार युवावों का प्रदर्शन चल रहा था। उनका लैंसडौन चौक में शासन-प्रशासन का पुतला फूंकने की योजना थी। इसी बीच पुलिस ने उनसे पुतला छीन लिया और पुलिस लाइन से वाहन बुलाया और उन्हें धरनास्थल एकता विहार लेकर चली गई। वाहन से उन्हें बाहर निकाला ही था कि इतने में दो युवक तेजी से करीब आठ बजे वाहन के नीचे घुस गए। पुलिस ने उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह वाहन के नीचे से बाहर नहीं आए।

पुलिस ने उन्हें जबरन बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस इसमें भी कामयाब नहीं हो गई। पुलिस करीब तीन घंटे से उन्हें बाहर निकालने की जी तोड़ मेहनत कर रही है, लेकिन अब तक कामयाब नहीं हो पाई है। सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल पर रायपुर और डालनवाला कोतवाली पुलिस को तैनात किया गया है। खबर लिखे जाने तक युवक वाहन के नीचे ही लेटे हुए थे और पुलिस लगातार उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button