मौका: युवाओं के पास नौकरी से लेकर अप्रेंटिसशिप तक का मौका, तुरंत करें अप्लाई, कहीं देर न हो जाए
देहरादून: नमस्कार लाइव का प्रयास रहता है कि देशभर में निकलने वाली वैकेंसी के बारे में आप तक समय से सही जानकारी पहुंचाई जाए। यदि आपको सरकारी और बड़े निजी संस्थानों में नौकरी की तलाश है तो यह आपके लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। देशभर में नौकरियों के लिए आवेदन निकले हुए हैं। जिनके लिए आप भी अपनी योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं।
ESIC में 67 पदों पर वैकेंसी
ESIC में 67 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसमें सीनियर रेजिडेंट, सुपर स्पेशलिस्ट व अन्य कई पद खाली है। वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि 15 सितंबर, 2023 है। पद के लिए अधिकतम आयु पदानुसार 35/37/64 वर्ष निर्धारित है। पद के लिए आप www.esic.nic.in यहां आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा-2023
मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा-2023 में 227 पदों के लिए विज्ञाप्ति निकाली गई है। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर, 2023 (ऑनलाइन) है। पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष है। आप https://mppsc.mp.gov.in यहां आवेदन कर सकते हैं।
ICG में सहायक कमांडेंट
ICG में सहायक कमांडेंट के 46 पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। पद के लिए पदानुसार न्यूनतम आयु 19/21 वर्ष व अधिकतम आयु 25/30 वर्ष है। आप Joinindiancoastguard.cdac.in यहां आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय भंडारण निगम में नौकरी
केंद्रीय भंडारण निगम में सहायक अभियंता, लेखाकार, अधीक्षक के करीब 153 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर, 2023 (ऑनलाइन) है। नौकरी के लिए आयु सीमा पदानुसार 28/30 वर्ष निर्धारित है। नौकरी के लिए www.cewacor.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
DRDO ITR में करें अप्रेंटिसशिप
DRDO ITR में 68 पदों पर अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 06 अक्तूबर, 2023 है। स्टाइपेंड पदानुसार 8,000 से 9,000 रुपये प्रतिमाह देय होगा। यहां www.drdo.gov.in आवेदन करें।
REC लिमिटेड में भी मौका
REC लिमिटेड में कंसल्टेंट, ग्राफिक डिजाइनर के 13 पदों पर आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 (ऑफलाइन) है। वेतन पदानुसार रुपये 80,000 से लेकर रुपये 1,80,000 प्रतिमाह देय होंगे। नौकरी के लिए यहां www.recindia.nic.in आवेदन करें।