मनोरंजन

The Vaccine War Trailer: द कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक अब द वैक्सीन वॉर के लिए तैयार

देहरादूनः नेशनल अवार्ड विजेता निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री फ़िल्म कश्मीर फाइल्स की सफलता के बाद अब नई फिल्म द वैक्सीन वॉर के साथ तैयार है। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फ़िल्म में दिखाया गया है कि कोरोना के दौरान वैक्सीन बनाने के लिए किस तरह से संघर्ष किया गया था। नाना पाटेकर, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी अभिनित ये फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी। ऐसे में विवेक के सामने अपनी ही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बनाए इतिहास को दोहराने या उससे आगे निकल जाने की चुनौती रहेगी।

नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस फिल्म में दिखाया गया है कि कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए हमारे वैज्ञानिकों को कितना संघर्ष करना पड़ा था. इस दौरान हमारे देश के वैज्ञानिकों ने सेना के जवानों की तरह लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर जंग लड़ी थी।

दावा किया जा रहा है कि यह देश की पहली बायो-साइंस फिल्म है। तमाम साजिशों और अवरोधों के बीच वैक्सीन बनाने की उपलब्धि की ये कहानी जितनी एग्रेसिव दिखती है, उतनी इमोशनल भी लगती है. इसमें नाना पाटेकर, राइमा सेन, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे बेहतरीन कलाकार अहम भूमिका में हैं।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button