उत्तराखंडमनोरंजनहरिद्वार

Trailer Out बड़े पर्दे पर छोटे भीम के रूप में नजर आएंगे उत्तराखंड का पंगा ब्वाय यज्ञ भसीन

फिल्म पंगा समेत कई हिंदी फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके उत्तराखंड के लक्सर निवासी बाल कलाकार यज्ञ भसीन एक बार फिर अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इस बार वे बच्चों के फेवरेट कैरेक्टर छोटा भीम की भूमिका में होंगे। यज्ञ फिल्म में एक्शन करते भी नजर आएंगे। आइये जानते हैं क्या है फिल्म और कैसा है अपने प्यार कलाकार यज्ञ भसीन का किरदार...

देहरादून: छोटा भीम को भला कौन भूल सकता? हर बच्चे का बचपन छोटे भीम के इर्द-गिर्द घूमता रहा होगा। बच्चों से लेकर बड़ों तक सबका दिल जीतने वाले छोटा भीम अभी तक आपने केवल एनिमेशन मूवी में ही देखा होगा। ये एनिमेशन शो काफी हिट भी रहा है। पहली बार निर्माताओं ने बहुचर्चित एनीमेशन शो छोटा भीम को बड़े पर्दे पर लाने का प्रयास किया है।

छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान नामक लाइव-एक्शन संस्करण का टीज़र मंगलवार को जारी किया गया। इसमें छोटा भीम के किरदार में उत्तराखंड के लक्सर से ताल्लुक रखने वाले बाल कलाकार यज्ञ भसीन होंगे। इसके अलावा बालीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे भी इसमें मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म छोटा भीम एंड द कर्स आफ दमयान के टीजर की शुरुआत यज्ञ भसीन यानी छोटा भीम से होती है। टीजर में यज्ञ अपने से बड़ी उम्र के लोगों से लड़कर अपनी शक्तियों के साथ एंट्री करता है और अपने गुरु शंभू यानी अनुपम खेर और अपने दोस्तों  की मदद से बुराइयों से लड़ता है। अंत में, मकरंद देशपांडे को स्कंधी के विरोधी के रूप में दिखाया गया है। टीजर में छुटकी के रूप में अश्रिया मिश्रा नजर आएंगी तो टुनटुन मौसी का किरदार सुरभि तिवारी को मिला है। दोनों अपने किरदार के साथ न्याय करते नजर आ रहे हैं।

कालिया साजिद बने है और राजू अद्विक जायसवाल बने है। ढोलू मोलू भी आपको टीजर में नजर आएंगे जो दिव्यम और दैविक निभा रहे है। इनके अलावा राजकुमारी इंदुमती का किरदार स्वर्णा पांडे निभा रही है,तो राजा इंद्रवर्मा के रूप में संजय बिश्नोई नजर आएंगे। छोटा भीम एनिमेशन के निर्देशक राजीव चिलका ने ही छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान फ़िल्म बनाई है। फ़िल्म की पटकथा नीरज विक्रम ने लिखी है। जबकि फिल्म का संगीत राघव सच्चर ने दिया है।

मुख्य भूमिका निभाने वाले यज्ञ भसीन इससे पहले अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म पंगा में भी अहम किरदार निभा चुके हैं। इसके अलावा कई अन्य फिल्मों के साथ ही धारावाहिकों में भी यज्ञ भसीन अभिनय करते नजर आए हैं। छोटा भीम के किरदार में उन्होंने बेहतरीन अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button