पिथौरागढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। वह सबसे पहले ज्योलिंगकांग स्थिति आदि कैलास, पार्वती कुंड में पूजा अर्चना करेंगे। वहीं पास में गुंजी गांव में सैनिकों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। वहां से पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके लिए पिथौरागढ़ को जबरदस्त तरीके से सजाया गया है। स्वयं पीएम ने एक्स के माध्यम से कहा है कि देवभूमि उत्तराखंड के जन-जन के कल्याण और राज्य के तेज विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसे और गति देने के लिए पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा।
यहां के गुंजी गांव में लोगों से संवाद का सुअवसर भी मिलेगा। अपने इस दौरे में आध्यात्मिक महत्त्व के पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में दर्शन और पूजन की भी उत्सुकता से प्रतीक्षा है।