उत्तराखंड
जल्द कर लें चार धाम के दर्शन, इस दिन बंद होंगे बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट,
चमोली : यदि आप चारधाम जाने की योजना बना रहे तो जल्दी कर लें। क्योंकि चारधाम के कपाट बंद होने की तिथि तय हो गई है। सबसे पहले गंगोत्री और सबसे अंत में बदरीनाथ के कपाट बंद होंगे।
बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को होंगे बंद। भगवान बद्रीविशाल जी के कपाट बंद होने की तिथि के साथ ही पांच दिन पहले से ही प्रक्रिया शुरू हो जाती है। 13 को गणेश जी के कपाट बंद होने से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 18 नंवबर 3 बजकर 33 मिनट पर भगवान बदरीविशाल के कपाट बंद होंगे।
वहीं केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज के शुभ मुहूर्त के मौके पर 15 नवंबर को और गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर को बंद किए जाएंगे।