उत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंडः नये साल पर आ रहे हैं नैनीताल या कैंचीधाम तो पढ़ लिजिए ये खबर, बदल गया पूरा रूट…

नैनीताल: क्रिसमस और नववर्ष पर नैनीताल में भीड़ बढ़ने की संभावना को देख एक सप्ताह से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग तैयारी में जुटे हैं। पुलिस ने विशेष यातायात प्लान जारी कर दिया है।

शहर के पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत फुल होने के बाद पर्यटक वाहनों को एंट्री प्वाइंट रूसी और नारायण नगर क्षेत्र में रोका जाएगा। जहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटक नैनीताल भेजे जाएंगे। हालांकि पार्किंग वाले होटलों में एडवांस बुकिंग कराकर आ रहे पर्यटक वाहनों को प्रवेश मिलेगा। स्थानीय लोगों को नैनीताल जाने के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा। ताकि शहर में गाड़ियों का दबाव नियंत्रित किया जा सके।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि नैनीताल के लिए पांच अलग-अलग चरणों में प्लान लागू होगा। पहले चरण में बिना रोक-टोक पर्यटक वाहन नैनीताल आ सकेंगे। मेट्रोपोल व डीएसए पार्किंग फुल हो जाने के बाद दूसरे चरण में पर्यटक वाहन सूखाताल और केएमवीएन पार्किंग में पार्क होंगे।

तीसरे चरण में जब अन्य पार्किंग के साथ केएमवीएन व सूखाताल पार्किंग भी 70 प्रतिशत भर जाएगी तो भवाली की ओर से आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहे से ज्योलीकोट की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। हल्द्वानी मार्ग से आने वाले वाहन रूसी और कालाढूंगी मार्ग से आने वाले वाहन नारायण नगर क्षेत्र में पार्क करवाए जाएंगे और शटल सेवा से पर्यटक नैनीताल जाएंगे। फिर भी वाहनों का दबाव बढ़ा दो चौथा चरण लागू करते हुए काठगोदाम और कालाढूंगी तिराहे पर चेकिंग कर भीमताल, भवाली और अल्मोड़ा जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी मार्ग से मंगोली रूसी बाईपास होते हुए अल्मोड़ा की ओर भेजा जाएगा। पांचवे चरण में गैर जनपद से आ रहे दोपहिया वाहनों को भी कालाढूंगी व रानीबाग में पार्क करया जाएगा और लोग शटल सेवा से नैनीताल जा सकेंगे।

कालाढूंगी मार्ग से केवल केमू और टेंपो ट्रैवलर ही नैनीताल आ सकते हैं। बड़ी बसें हल्द्वानी मार्ग से रूसी तक भेजी जाएंगी। बारापत्थर और पंगोट मार्ग पर टेंपो ट्रैवलर व हल्के वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। स्थानीय लोगों, टैक्सी वाहन, सरकारी कर्मियों और सरकारी सेवा से जुड़े वाहनों को सामान्य रूप से प्रवेश दिया जाएगा, मगर स्थानीय लोगों को नैनीताल में प्रवेश के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा।

कैंची धाम के लिए व्यवस्था

पुलिस ने कैंची धाम के लिए भी व्यवस्था बनाई है। एसएसपी ने बताया कि कैंची पार्किंग फुल होने की स्थिति में पर्यटक वाहनों को भवाली में ही पार्क करवाया जाएगा। जहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटक कैंची धाम पहुंचेंगे। आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर मौना होते हुए खुटानी से हल्द्वानी की ओर भेजा जाएगा।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button