उत्तराखंडहरिद्वार

लोअर पीसीएस परीक्षा-2021 में वैभव जोशी टापर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परिणाम किया जारी

हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लोअर पीसीएस-2021 का अंतिम चयन परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। लोअर पीसीएस परीक्षा-2021 में वैभव जोशी टापर रहे, जबकि अवनीश सिंह ने दूसरा और अनुराग शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अगस्त-2021 में नोटिफिकेशन जारी कर उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 अंतर्गत विभिन्न विभागों में 191 पदों पर आनलाइन आवेदन मांगे थे। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में लोअर पीसीएस-2021 के 191 पदों पर अभ्यर्थियों का अंतिम चरण परिणाम जारी किया गया है।

लोअर पीसीएस-2021 परीक्षा में वैभव जोशी ने प्रथम, अवनीश सिंह ने द्वितीय और अनुराग शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बताया कि लोअर पीसीएस-2021 अंतर्गत नायब तहसीलदार के 36 पद, उपकारापाल के 27 पद, पूर्ति निरीक्षक के 25 पद, विपणन निरीक्षक के 49 पद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के नौ पद, आबकारी निरीक्षक के 10 पद, कर अधिकारी के दो पद, ज्येष्ठ गन्ना विकास दो पद, गन्ना विकास निरीक्षक के 22 पद, खंडसारी निरीक्षक के चार पद पर अंतिम चयन परिणाम घोषित किया गया है।

बताया कि पूर्ति निरीक्षण के तीन और विपणन निरीक्षक के एक पद पर पात्र अभ्यर्थी नहीं मिल पाए हैं। कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के कारण गन्ना विकास निरीक्षक के पद पर चयन परिणाम सील लिफाफे पर रखा गया है। सचिव में बताया कि श्रेष्ठताक्रम में अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर की सूची आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। बताया कि आयोग की ओर से अभ्यार्थियों की मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के प्राप्तांक और कट आफ मार्क्स की सूचना भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button