उत्तराखंडक्राइमनैनीताल

बनभूलपुरा के अधिकांश हिस्से में सात घंटे की ढील, संवेदनशील क्षेत्र में केवल दो घंटे की ही मिली छूट

हल्द्वानी: बनभूलपुरा बवाल के बाद लगे कर्फ्यू में एक सप्ताह के बाद ढील दे दी गई है। बनभूलपुरा के आसपास के क्षेत्र में सात घंटे की ढील है और मुख्य संवेदनशील क्षेत्र में लोगों को केवल दो घंटे तक की ही छूट मिली है।

परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा देने जा सकेंगे।
बुधवार की रात डीएम वंदना ने जारी आदेश में कहा है कि आठ फरवरी को नगर निगम की टीम की ओर से बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाते समय स्थानीय लोगों ने पथराव व आगजनी कर दी थी। इसके बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा था।

क्षेत्र में वर्तमान स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय लिया गया है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र गौजाजली, रेलवे बाजार, एफसीआई गोदाम परिसर में सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक कर्फ्यू में शिथिलता बरती गई है।

इसके अलावा बनभूलपुरा क्षेत्र में केवल सुबह नौ बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक ही छूट रहेगी। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकान ही खुली रहेगी। जरूरी वस्तुओं के क्रय – विक्रय के लिए ही आवागमन किया जा सकेगा। आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहनों के आवागमन की अनुमति संबंधित मजिस्ट्रेट से लेनी होगी।

बोर्ड परीक्षार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र ही मान्य होगा। इसी से सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र तक जा सकेंगे। परीक्षा से जुड़े कार्मिक भी आवागमन कर सकेंगे।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button