हरिद्वार: हरिद्वार में वर्षा से पार्किंग में खड़ी कारें बह गईं। साथ ही शहर में जलभराव भी हो गया। उत्तरी हरिद्वार में नदी के रपटे पर खड़ी गाड़ियां बहकर हरकी पैड़ी पहुंच गईं। पार्किंग शुल्क से बचने के लिए कई बार श्रद्धालु उत्तरी हरिद्वार में सूखी नदी के रपटे पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। कई बार पहले भी जंगल से अचानक बारिश का पानी आने पर गाड़ियां और मवेशी बह चुके हैं। शनिवार को भी ऐसा ही हुआ।
नदी के रपटे पर खड़ी गाड़ियां अचानक जंगल से पानी आने पर गंगा में बह गई। यह गाड़ियां बहकर हरकी पैड़ी ब्रह्म कुंड तक पहुंच गई। श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल से उनकी वीडियो भी बनाई। जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें दो गाड़ियां हरकी पैड़ी के समीप एक पुल के नीचे फंस गई हैं। जबकि दो आगे बह गई हैं। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गाड़ियों का रेस्क्यू किया जा रहा है।