उत्तराखंड

केवल उत्पाद की गुणवत्ता ही नहीं, बल्कि जवानों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है BIS

उत्तरकाशी: भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, मठली, उत्तरकाशी में एक संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य आइटीबीपी के अधिकारियों व जवानों को भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यप्रणाली, उपभोक्ता अधिकारों और आइएसआइ चिह्नित उत्पादों की उपयोगिता के साथ-साथ सुरक्षा उपकरणों में प्रयुक्त मानकों की जानकारी देना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने की। उन्होंने बीआइएस की गतिविधियों जैसे हॉलमार्किंग प्रणाली, ISI चिह्न की पहचान, उपभोक्ता शिकायत निवारण तंत्र, एवं “BIS CARE” मोबाइल ऐप के प्रयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

विशेष रूप से ITBP बल में प्रयुक्त सुरक्षा उपकरणों जैसे हेलमेट, जूते, बॉडी आर्मर, इमारतों एवं पुलों के निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री, इलेक्ट्रानिक वस्तुओं हेतु CRS योजना, संचार एवं वायरलेस उपकरणों आदि के लिए आवश्यक भारतीय मानकों एवं BIS प्रमाणन प्रणाली की जानकारी भी दी गई।

कमांडेंट सचिन कुमार ने कहा कि “देश की सुरक्षा से जुड़ी प्रत्येक सामग्री की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। BIS द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करना न केवल उत्पाद की गुणवत्ता सुनिश्चित करता है, बल्कि बल के जवानों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है।”

उन्होंने BIS द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को अत्यंत लाभकारी बताया और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर BIS अधिकारियों ने उपस्थित जवानों एवं अधिकारियों को “BIS CARE” मोबाइल ऐप डाउनलोड करने, ISI चिह्न की पहचान करने तथा शिकायत पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी, ताकि वे स्वयं जागरूक उपभोक्ता बन सकें एवं दूसरों को भी प्रेरित कर सकें। इस अवसर पर ITBP के कमांडेंट सचिन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सरबजीत सिंह, डिप्टी कमांडेंट लेखराज राणा, असिस्टेंट कमांडेंट मांगेराम, असिस्टेंट कमांडेंट अक्षय कुमार आदि मौजूद रहे।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button