उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

देहरादून के जौलीग्रांट के बाद अब रुड़की में हाथी ने युवक को पटक-पटककर मार डाला, डोईवाला में दो को उतारा था मौत के घाट

रुड़की: देहरादून के जौलीग्रांट के बाद अब रुड़की में हाथी ने युवक को पटक-पटककर मार डाला। रुड़की के भगवानपुर तहसील क्षेत्र के हजारा ग्रंथ गांव में एक हाथी ने ग्रामीण सोमपाल को पटक-पटककर मार डाला। सोमपाल खेत से घर लौट रहा था इस दौरान रास्ते में हाथी ने उसे सूंड में दबोच लिया। इससे पहले बुधवार को देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में चारा पत्ती लेने जंगल गए बुजुर्ग दंपती को हाथी ने पटककर मार डाला। दोनों के क्षत-विक्षत शव जंगल में बरामद हुए हैं। दोनों अकेले ही जंगल में गए थे। दोपहर तक नहीं लौटने पर ग्रामीण ढूंढने जंगल गए तो घटना का पता चला। वन विभाग ने हाथी के हमले से मौत की बात मानी है और मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख रुपये के मुआवजा राशि के प्रारंभिक चेक दिए गए हैं।

घटना जौलीग्रांट के बिचली जौली क्षेत्र की है। गांव के राजेंद्र पंवार (70 वर्ष) और उनकी पत्नी सुशीला पंवार (65 वर्ष) बुधवार सुबह करीब 10 बजे घर के समीप ही देहरादून वनप्रभाग के थानों वन रेंज के अंतर्गत जौलीग्रांट क्षेत्र के जंगल में चारा पत्ती लेने के लिए गए थे।

दोपहर दो बजे तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो स्वजन को चिंता होने लगी। इस बीच चारा पत्ती लेकर लौटी कोठारी मोहल्ले की एक महिला ने जंगल में शव पड़ा होने की जानकारी आसपास के लोगों को दी तो बुजुर्ग दंपती की खोजबीन शुरू हुई। ग्रामीण उन्हें ढूंढने के लिए जंगल की ओर निकल गए। स्थानीय निवासी राकेश डोभाल ने जौलीग्रांट पुलिस को दोनों के घर नहीं पहुंचने की सूचना दी। इस पर पुलिसकर्मी, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम भी जंगल में पहुंच गई।

वहां बुजुर्ग दंपती के शव थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पड़े थे। डिविजनल फारेस्ट आफिसर (डीएफओ) नीरज कुमार शर्मा ने कहा कि फिलहाल मुआवजा राशि के प्रारंभिक चेक सौंपे गए हैं। शेष राशि जांच के उपरांत दी जाएगी। पुलिस ने शवों को हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। गुरुवार को उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button