बर्मिंघम में दिखेगा उत्तराखंड का जलवा, शैफाली और अक्षरा दिखाएंगी दमखम
देहरादून : भारतीय महिला ब्लाइंड फुटबाल टीम में उत्तराखंड की दो दृष्टि दिव्यांग खिलाड़ी शैफाली रावत व अक्षरा राणा दमखम दिखाती नजर आएंगी। दोनों खिलाड़ियों ने आइबीएसए विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाली भारतीय टीम में जगह बनाई है।
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के फुटबाल कोच नरेश नयाल के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में 14 से 21 अगस्त तक चैंपियनशिप का आयोजन होना है। जिसमें उत्तराखंड की शैफाली रावत व अक्षरा राणा भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगी। अपर चीड़ोवाली, कंडोली देहरादून निवासी शैफाली रावत बचपन से ही दृष्टि दिव्यांग हैं। वर्ष 2010 में उन्होंने एनआइईपीवीडी में नर्सरी कक्षा में प्रवेश लिया। वह बचपन से दोस्तों के साथ ब्लाइंड क्रिकेट खेलती थीं।
दो साल पहले उन्होंने ब्लाइंड फुटबाल खेलना शुरू किया। इस वर्ष वह उत्तराखंड की ब्लाइंड फुटबाल टीम की कप्तान भी रहीं। उनकी कप्तानी में उत्तराखंड की ब्लाइंड फुटबाल टीम ने नार्थ एंड सेंट्रल जोन ब्लाइंड फुटबाल चैंपियनशिप और आइबीएफएफ नेशनल वूमेंस ब्लाइंड फुटबाल चैंपियनशिप का खिताब जीता है। शैफाली 800 मीटर व 1500 मीटर दौड़ में टी-12 कैटेगरी की नेशनल मेडिलिस्ट भी हैं। वहीं, मूलरूप से लोखंडी, लोहारी, चकराता निवासी अक्षरा राणा ने वर्ष 2018 में एनआइईपीवीडी में प्रवेश लिया। दोनों खिलाड़ियों का खेल कोच नरेश सिंह नयाल ने तराशा है। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय टीम केरल से यूनाइटेड किंगडम के लिए 12 अगस्त को रवाना होगी।