अक्षय कचौरी के बदले दे रहे थे आशीर्वाद, मंदिर के पुजारी ने दे दिया नोटिस
उज्जैन: अभिनेता अक्षय कुमार के कचौरी के बदले आशीर्वाद देने का जमकर विरोध हो रहा है। दरअसल, फिल्म ओएमजी-2 के एक दृश्य पर महाकाल मंदिर के पंडित महेश पुजारी ने आपत्ति दर्ज कराई है। दृश्य रिलीज हो चुके ट्रेलर में है। पं. महेश पुजारी ने इसमें शिव का रूप धरे अभिनेता अक्षय कुमार को कचौरी लेते और बदले में आशीर्वाद देते दिखाए जाने का विरोध किया है। उनका कहना है कि इस प्रकार के दृश्य से भगवान शिव का अपमान हुआ है। उन्होंने फिल्म से महाकाल मंदिर के दृश्यों को भी हटाने की मांग की है। अपने वकील के माध्यम से पं. महेश पुजारी ने फिल्म निर्माता व अन्य कई लोगों को नोटिस जारी किया है।
ओएमजी-2 के कई दृश्य उज्जैन में अक्षय कुमार व पंकज त्रिपाठी पर फिल्माए गए हैं। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भी फिल्मांकन हुआ है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस पर आपत्ति लेनी शुरू कर दी है। पुजारियों की आपत्ति फिल्म को सेंसर बोर्ड से मिले ‘ए’ सर्टिफिकेट पर भी है। उनका कहना है कि ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने से आशंका है कि इसमें अश्लील दृश्य भी हो सकते हैं। इन्हीं आपत्तियों के चलते पं.महेश पुजारी ने अपने वकील अभिलाष एस. व्यास के माध्यम से फिल्म निर्देशक अमित राय, निर्माता विपुल शाह और चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अभिनेता अक्षय कुमार के अलावा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को नोटिस भेजा है।
कलेक्टर को जनसुनवाई में दिया पत्र
पं.महेश पुजारी ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को आवेदन पत्र देकर उज्जैन जिले में फिल्म ओएमजी-2 के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। अपने अधिवक्ता के माध्यम से उन्होंने बताया कि धारा 13 भारतीय चलचित्र अधिनियम-1952 के अंतर्गत फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जा सकती है।