देहरादून: उत्तराखंड की पहली सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म “असगार” प्रदर्शन के लिए तैयार है। फिल्म 19 जुलाई से देहरादून के सेंट्रियो मॉल में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्माण आयुषी फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। इस फिल्म के मध्यम से उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री को दो नए चेहरे मिलने जा रहे हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनव चौहान और मानवी पटेल हैं।
मानवी पटेल ने उड़िया फीचर फिल्म ओएअंजलि से अपना डेब्यू किया है, वहीं अभिनव चौहान अपनी म्यूजिक वीडियो में अपनी मधुर आवाज और चाकलेटी लुक से अपनी पहचान बन चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च हो गया है। सत्य घटना पर आधारित यह फिल्म अत्यंत रोमांचक है। राइटर और डायरेक्टर अनुज जोशी और उनकी समस्त टीम इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित है।
जौनसार निवासी फिल्म के नायक अभिनव की पहली गढ़वाली फिल्म
अभी तक बॉलीवुड की कई फिल्मों, वेबसीरीज नाटक और एलबम में कार्य किया है। मुख्य रूप से mtv के रियलिटी शो मिस्टर एंड मिसेज, करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट आफ द इयर पार्ट-2, वेबसीरीज “पेशावर” दूरदर्शन के धारावाहिक में कार्य किया है। साथ ही कई सारी जौनसारी एवं गढ़वाली एलबम में अभिनय व अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।
अभिनव चौहान ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद फिल्मों तथा संगीत की तरफ अपना रुख किया। जौनसारी बोली कि पहली फ़िल्म ‘मैरे गांव की बाट”में भी अभिनव चौहान ने मुख्य किरदार निभाया है। यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। अभी तक जौनसारी बोली में कोई फिल्म नही बनी है।