स्पोर्ट्स

Asia Cup 2023: यदि भारत और पाकिस्तान का मैच रद हुआ तो भारत कैसे पहुंचेगा सुपर 4 में, क्या होंगे समीकरण

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के अहम मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन पर आउट हो गई . पाकिस्तान के लिये तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने चार, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन तीन विकेट लिये. भारत के लिये हार्दिक पंड्या ने 87 और ईशान किशन ने 82 रन बनाये. बता दें कि भारत की पारी खत्म होने के बाद तुरंत ही बारिश आ गई जिसके कारण दूसरी पारी समय पर शुरू नहीं हो पाई.
बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो क्या होगा।

यदि एशिया कप 2023 ग्रुप स्टेज में यह मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. जिससे पाकिस्तान के 3 अंक हो जाएगें और वह सुपर 4 में पहुंच जाएगा. इसके बाद भारत को सुपर 4 में पहुंचने के लिए हर हाल में नेपाल के खिलाफ मैच को जीतना होगा. बता दें कि ग्रुप स्टेज के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में यदि मैच रद्द होता है तो भारत और पाकिस्तान को 1-1 अंक से संतुष्ट होना होगा।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button