बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे आज मलबा आने से बंद, चार जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
देहरादूनः पर्वतीय क्षेत्र में हो रही मूसलधार वर्षा के कारण कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई है। गंगोत्री हाईवे पर भद्रकाली के समीप भारी मलबा आ गया। उधर बदरीनाथ हाईवे पर अटाली के समीप मालवा आ गया। दोनों ही हाईवे सुबह से बंद है। पुलिस और विभाग की टीम मौके पर है। जेसीबी लगाकर मलबा हटाया जा रहा है। इन दोनों की हाईवे पर ऋषिकेश के मुनिकीरेती से आगे जाने वाले ट्रैफिक को रोका गया है।
ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के समीप पुल का एक हिस्सा ढह गया है। नदी की ओर से निरंतर हो रहे कटाव के कारण अंदरूनी हिस्सा काफी खोखला हो गया है। जिसको देखते हुए इस पुल पर अभी आवाजाही को सुरक्षित नहीं माना गया है। पुलिस अधिकारियों की ओर से नेशनल हाईवे डिवीजन और प्रशासन को सूचित कर दिया गया है।
हरिद्वार में रात से वर्षा हो रही है। शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सुबह कम पर निकलने वाले लोगों को इससे भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्कूलों में छुट्टी की सूचना भी तमाम लोगों को नहीं मिल सकी क्योंकि प्रशासन ने यह आदेश सुबह जारी किया, जिसकी वजह से स्कूली बच्चों को भींगते हुए स्कूल जाना और आना पड़ा।