देहरादून: गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता नेपाली मूल के 14 लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिला प्रशासन ने नेपाल दूतावास से भी उनके बारे में जानकारी मांगी है। इसके अलावा पुलिस से भी यात्रा के दौरान बाहरी लोगों के सत्यापन के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है।
उत्तराखंड के गौरीकुंड में हुए भूस्खलन हादसे के छह दिन बाद भी नेपाली मूल व अन्य सहित कुल 20 लोगों का कुछ भी पता नहीं लग पाया है।
जिला प्रशासन के अनुसार, लापता लोगों में चार रुद्रप्रयाग, दो आगरा के हैं। शेष 14 लोग नेपाली मूल के हैं उनके बारे में नेपाल दूतावास से भी संपर्क किया गया है। नेपाली मूल के ये लोग कब नेपाल से भारत आए और उनके घर-परिवार के बारे में जानकारी मांगी गई है।