
देहरादूनः 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व द्रोणनगरी भी राममय हो गई है। सड़कों पर भक्तों का उल्लास देखते ही बन रहा है। हर कोई भगवान राम की भक्ति में डूबने को आतुर है। हर कोई लंबे इंतजार के बाद रहे इस पल का साक्षी बनना चाहता है। यह अवसर सनातनी इतिहास के स्वर्णिम काल में लौटने का है।
रामलला का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार है और प्रभु राम टेंट से निकलकर उसमें विराजमान होने जा रहे हैं। यह अवसर दून के हजारों सनातनियों को हर्षित भावुक और विभोर करने वाला है। हर कोई चाहता है कि वह इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने।